ऒ३म् आर्य समाज चैन्नई के समस्त अधिकारियों व पदाधिकारियों सादर नमस्ते । चैन्नई समाज द्वारा भेजा गयी सहयोग राशी हम *आर्योपदेशक सभा ( सहारनपुर ) के कई विद्वान ,आचार्य तथा भजनोंपदेशकों को प्राप्त हो गयी है। इस कारोना कालखंड में आप सबके द्वारा की गयी हमारी सहायता के लिए हम सब आपके आभारी है। ईश्वर करें आप सब इसी भाँति समाज की सेवा में तत्पर रहें । क्योंकि ,संसार का उपकार करना समाज का प्रमुख उददेश्य है अर्थात शारीरिक ,आत्मिक एवम् सामाजिक उन्नति करना ( स्वामी दयानन्द सरस्वती ) पुनश्च सभी को हार्दिक धन्यवाद एवम शुभकामनायें ।